Breaking News

उत्तराखंड में पहली बार महिला होमगार्ड को पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास ।

 उत्तराखंड में पहली बार महिला होमगार्ड को पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास ।
Spread the love

उत्तराखंड में पहली बार महिला होमगार्ड को पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास ।

(ACS राधा रतूड़ी ने सर्टिफिकेट बांटे)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023

उत्तराखंड होमगार्ड मुख्यालय में सोमवार को केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो देहरादून में 3 से 15 अक्टूबर तक उत्तराखंड राज्य में प्रथम बार महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास के अंतर्गत 40 महिला स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव

राधा रतूड़ी ने प्रमाण पत्र वितरित किए । सर्वप्रथम कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव को महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों ने एसएलआर से गार्ड सलामी दी । इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने अनआर्म्ड कॉम्बैट प्रशिक्षण हॉल का उद्घाटन किया । अनआर्म्ड कॉम्बैट हॉल, एक बहुउद्देशीय हाल है। अनआर्म्ड कोम्बैट में 29 पुरुष तथा महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। एन आर्म्ड कॉम्बैट प्रशिक्षण आइटीबीपीसी रिटायर्ड निरीक्षक पृथ्वी पाल द्वारा दिया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव के समक्ष अनआर्म्ड कॉम्बैट का प्रदर्शन किया गया जिसकी उन्होंने बहुत तारीफ की।

अपर मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए । जनपद हरिद्वार की होमगार्ड 21 51 वर्तिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर 2200 शगुफ्ता तथा तृतीय स्थान पर 2203 सोनिया रही। तीनों महिला होमगार्ड स्वयंसेवक जनपद हरिद्वार से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपस्थित हुई थी।

इसके बाद अपर सचिव एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों ने विभागीय कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया । कॉफी टेबल बुक का नाम रिफ्लेक्शंस रखा गया है।कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स केवल खुराना ने अपर मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह के रूप में उनके स्केच को भेंट किया।

इस कार्यक्रम में कमांडेंट जनरल होम गार्ड केवल खुराना, डिप्टी कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स अमिताभ श्रीवास्तव, एवं राजीव बलोनी, स्टाफ अधिकारी एवं जिला कमांडेंट देहरादून राहुल सचान, जिला कमांडेंट होमगार्ड चमोली श्यामेंद्र एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक तथा होमगार्ड स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!