Breaking News

काठगोदाम के गौलापार में रहने वाले व्यक्ति हनी ट्रैप में फंसा।

 काठगोदाम के गौलापार में रहने वाले व्यक्ति हनी ट्रैप में फंसा।
Spread the love

काठगोदाम के गौलापार में रहने वाले व्यक्ति हनी ट्रैप में फंसा।

(अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम ठगे 1.85 लाख, पांच लाख कि और करी डिमांड)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार, 04 जुलाई 2023

काठगोदाम थाना पुलिस को सौंपी तहरीर में गौलापार में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा उसे 26 जून को व्हाट्सअप पर एक अज्ञात युवती की वीडियो कॉल आई। इसके बाद उसे दूसरे नंबर से फोन किया गया कि उसका वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।साथ ही उसे यूट्यूब कार्यालय का मोबाइल नंबर भी दिया गया।

जब‌ पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया तो कहा गया कि वह 1.85 लाख की रकम ट्रांसफर करेंवीडियो हटा दिया जाएगा ।इस पर पीड़ित ने फोन करने वाले शख्स के नंबर पर भेज दी। इसके बाद उसे अब अलग-अलग नंबरों से फोन कर यह कहकर डराया जा रहा है कि जिस लड़की का वीडियो वायरल हुआ है वह मर गई है  साथ ही वह पीड़ित के नाम का सुसाइड नोट छोड़ गई है लिहाजा वह पांच लाख की रकम देकर मामले को रफा-दफा कर दे।

इस पर पीड़ित को ठगे जाने का आभास हुआ। अब वह पुलिस की शरण में पहुंचा।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।  हनी ट्रैप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस लागतार लोगों से ऐसे मामलों से बचने की अपील कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!