Breaking News

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक हाथी के आने से घबराए लोग।

 लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक हाथी के आने से घबराए लोग।
Spread the love

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अचानक हाथी के आने से घबराए लोग।

(सड़क क्रॉस कर के दूसरी तरफ निकल गया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 10 अप्रैल 2023

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक हाथी आ धमकने से अफरातफरी का माहौल बन गया। लच्छीवाला वन रेंज के जंगल में से निकलकर हाथी सड़क क्रॉस कर दूसरे जंगल में चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया अचानक एक और जंगल से हाथी तेजी से निकल कर आया था हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

हाथी बिना कोई नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर से चला गया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। लच्छी वाला रेंजर घनानंद उनियाल ने बयाया इन दिनों हाथियो की मूवमेंट हो रही है। हाथी दिखाई देने पर सूचना दें। ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान होने से बचाया जा सका।

Related post

error: Content is protected !!