विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनता हुई जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभन्वित।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में जनता हुई जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभन्वित।
(हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुदबुड़ा द्वारा स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण की गई)
उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार , 08 फरवरी 2024
आज देहरादून के टैगोर विला स्थित सदा शिव मंदिर के ग्राउंड में जनता ने जहाँ आयुष्मान भारत के कार्ड के इलावा पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना प्रधानमंत्री फेरी योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना किसान क्रेडिट कार्ड पीएम विश्वकर्मा योजना दीन दयाल अंत्योदय योजना व अन्य सरकारी योजनाओं व उज्वला योजनाओं की जानकारी के साथ साथ जागरूक किया। वहीँ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुर्बरा द्वारा स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण के साथ अन्य टेस्ट कर जनता ने योजनाओं का लाभ उठाया।
वहीँ माननीय विधायक राजपुर ख़जान दास ने कहाँ की विकसित भारत संकल्प के माध्यम से जनता को जहाँ चकित्सा का लाभ मिल रहा है वहीँ युवाओं को अनेकों रोजगार योजनाओं की जानकारी दें कर आत्म निर्भर बनाने के लिये जागरूक किया जा रहा है वहीँ आंगनवाड़ी के द्वारा भी महिलाओं को अनेकों जानकारी प्रदान की गई वहीँ बीजेपी के वरिष्ठ नेता रत्न सिंह चौहान ने कहाँ की समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वंचितों को आत्म निर्भर बना कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जायेगा।
बीजेपी सरकार के सब का साथ व सब का विकास के नारे को धरातल में उतार रहा है और यही काल भारत का स्वर्ण काल है जहाँ भारत को पुनः विश्व गुरु का दर्जा दिलवाने का संकल्प है जब की पूर्व की सरकारों ने सिर्फ भ रस्टा चार से ही चर्चा में रहती थी लेकिन अब बीजेपी की ट्रिपल सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को लाभन्वित कर रही है।
इस अवसर पर सतीश कपूर,हरीश नारंग, अजय सोनकर(घोंचू),राहुल सोनकर, संदीप गुप्ता, अमित वर्मा,कुलदीप सिंह ‘ललकार’,चन्दर मोहन अरोड़ा,कृष्ण गोपाल रुहेला, पवन त्रिपाठी,सुरेश शाह,अरुण शाह ,लक्ष्मी पाल, राहुल लारा आदि उपस्थित रहे।