Breaking News

आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि कर पेशन पट्टा लागू किया जाए व बिजली पानी मुफ्त दी जाए::::: आंदोलनकारी संयुक्त परिषद।

 आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि कर पेशन पट्टा लागू किया जाए व बिजली पानी मुफ्त दी जाए::::: आंदोलनकारी संयुक्त परिषद।
Spread the love

आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि कर पेशन पट्टा लागू किया जाए व बिजली पानी मुफ्त दी जाए::::: आंदोलनकारी संयुक्त परिषद।

(धारा 371 लागू की जाए व भू कानून सख्ती से लागू किया जाए)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 08 जनवरी 2023

आज उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने शहीद स्थल कचहरी परिसर देहरादून में मीटिंग रखी गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

मीटिंग में निम्न मांगो पर विचार विमर्श किया गया।

1. मूल निवास 10% क्षतिज आरक्षण।

2. चिन्हीकरण खोला जाए।

3. धारा 371 लागू की जाए व भू कानून सख्ती से लागू किया जाए।

4. आंदोलनकारियों की पेंशन वृद्धि कर पेशन पट्टा लागू किया जाए।

5. बिजली पानी मुफ्त दी जाए।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने ने बताया कि इस विषय पर 17 जनवरी 2023 को माननीय जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा तथा इस बीच हमारी इन मांगों पर सरकार द्वारा विचार ना किया गया तो हम सभी आंदोलनकारी बाधय होने को मजबूर होंगे व 22 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के घेराव की रणनीति के संबंध में भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

इसमें उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं व प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार, महिला मंच के संयोजक निर्मला बिष्ट, जगमोहन रावत, सत्येंद्र नौगाई व कर्मचारी नेता गणेश डंगवाल,वीर सिंह रावत,विनोद असवाल,प्रभात डडरियाल,डीपी डिमरी, सुदेश कुमार आदि मौजूद रहे

Related post

error: Content is protected !!