Breaking News

पटेल नगर पुलिस ने दबोचे शनि मंदिर के चोर। 

 पटेल नगर पुलिस ने दबोचे शनि मंदिर के चोर। 
Spread the love

पटेल नगर पुलिस ने दबोचे शनि मंदिर के चोर। 

(32 सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये चोर पकड़े) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 17 नवंबर 2021 

श्री विरेन्द्र सिह नेगी पुत्र स्व0 श्री खुशहाल सिह नेगी निवासी बंजारावाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक- 12-11-2021 की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा दुर्गा माता मन्दिर बंजारावाला चौक से शनि देव का दान पात्र व कुछ नगदी चोरी कर ले गये है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे मु0अ0सं0- 596/2021 धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना HCP सर्वेश कुमार के सुपुर्द की गई।

पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये संदिघ्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी ।

इसके अतिरिक्त पूर्व में टप्पेबाजी चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया, जिसके क्रम में पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अजबपुर कला मे 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये है इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा अजबपुर कला स्थित दुकान के पास से 02 व्यक्तियों 1- मौ0 कमाल पुत्र मुबारक निवासी वार्ड नं0-35 दीपनगर डिमरी की दुकान के पास अजबपुर कला देहरादून उम्र-22 वर्ष व 2- किशन पुत्र दयाल सिह निवासी वार्ड नं0-35 दीपनगर रजनी भूसा स्टोर के पास अजबपुर कला देहरादून 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी किया गया 01 दान पात्र, व 3500/-रु0 नगद बरामद किये गये । दोनों अभियुक्त गणों को धारा 379/411 IPC में गिरफ्तार किया गया।

Related post

error: Content is protected !!