टिहरी के चंबा में पार्किंग लगातार बारिश से भारी भूस्खलन हुआ।
टिहरी के चंबा में पार्किंग लगातार बारिश से भारी भूस्खलन हुआ।
(मलबे में दबे वाहनों के अंदर लोगों की होने की संभावना, बचाव कार्य जारी)
उत्तराखंड (टिहरी) सोमवार, 21 अगस्त 2023
चंबा थाने के पास टैक्सी पार्किंग में पहाड़ी से पार्किंग में मलबा गिरने से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मलबे की चपेट में कुछ वाहन भी आ गए। कुछ लोगों के मलबे में दबने की सूचना भी मिली है।
चंबा थाना पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम मौके ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान का शुरु कर दिया गया है। मलबे में टैक्सी स्टैंड में खड़े तीन से चार वाहनों के दबने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मलबे में दबे वाहनों के अंदर लोगों की होने की संभावना है।
आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया जेसीबी मशीनों के मद्द से मलबा हटाने का कार्य शुरु किया गया है, मलबा हटाने के बाद ही जानमाल के नुकसान का पता चल पाऐगा। आसपास के घरों को भी खाली करवाया जा रहा है। मौके पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी तैनात किया गया है।