Breaking News

देहरादून  के बीजापुर डैम में नहाते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत ।

 देहरादून  के बीजापुर डैम में नहाते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत ।
Spread the love

देहरादून  के बीजापुर डैम में नहाते वक्त एक व्यक्ति की डूबने से मौत ।

(युवक कंप्यूटर सहायक के तौर पर सचिवालय में काम करता था)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 04 अप्रैल 2022

 

इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि बीजापुर डैम के पास नहर किनारे एक व्यक्ति का शव अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसके बाद पुलिस ने देखा तो उसके सर पर गंभीर चोट के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाॅक्टर ने उस को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी प्रायमरी स्कूल भूड़ महोलिया खटीमा ऊधमसिंह नगर के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि अमित कंप्यूटर सहायक के तौर पर सचिवालय में काम करता था। वह अपने दोस्तों के साथ रविवार को बीजापुर डैम नहर के किनारे घूमने आया था। जिसके बाद नहाते वक्त उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने उसके दोस्त मोहित कुमार निवासी ग्राम गुड्डी नयागांव और शैलेन्द्र राणा निवासी ग्राम जीवा रेडी शिमला बायपास रोड, आशीष अस्वाल निवासी शताब्दी एनक्लेव जोगीवाला, भगवान सिंह धामी निवासी यमुना काॅलोनी देहरादून से पूछताछ की ।जिसके बाद इंस्पेक्टर ने बताया कि अमित यहां पर अपनी पत्नी के साथ रहता है। पोस्टमार्टम कराने के बाद अमित का शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

Related post

error: Content is protected !!