बिंदाल पुल के डिवाइडर में टकराने से एक कि मृत्यु,एक घायल।
बिंदाल पुल के डिवाइडर में टकराने से एक कि मृत्यु,एक घायल।
(2 दिन पूर्व हर्रावाला के डिवाइडर में टकराने से पुलिसकर्मी की मृत्यु हुई थी)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 29 जून 2022
राजधानी देहरादून के डिवाइडर इन दिनों वाहन चालकों के लिए काल बनकर सामने आ रहे हैं। बिंदाल पुल के डिवाइडर में टकराने से एक कि मृत्यु,एक घायल।
सिटी कंट्रोल रूम सूचना प्राप्त हुई एक मोटरसाइकिल का बिंदाल पुल के पास एक्सीडेंट हो गया है, जिस पर तुरंत चौकी बिंदाल से पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर जाकर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल मैं 2 व्यक्ति सवार थे वह डिवाइडर पर टकरा गय थे जिसमें हिमांशु कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मकान नंबर 87 गांधीनगर कौलागढ़ रोड थाना कैंट देहरादून उम्र 23 वर्ष कि मौके पर मृत्यु हो गई और दूसरा व्यक्ति विनीत बिष्ट पुत्र धर्मेंद्र बिष्ट निवासी 84 गांधी नगर थाना कैंट देहरादून उम्र 24 वर्ष घायल है जिसका उपचार कोरोनेशन में चल रहा है
2 दिन पूर्व उत्तराखंड पुलिस के राकेश राठौर की रात्रि में हर्रावाला एसबीआई बैंक के सामनेc स्वयं की मोटरसाइकिल सडक के बीच बने डिवाइडर से टकरा कर मृत्यु हुई थी।