Breaking News

कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी द्वारा एक दिवसीय अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

 कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी द्वारा एक दिवसीय अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
Spread the love

कृषि विज्ञान केंद्र रानीचौरी द्वारा एक दिवसीय अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

(किसानों को बुवाई से पहले रासायनिक, जैविक तथा प्राकृतिक विधि द्वारा मृदा उपचार तथा बीजोपचार की विभिन्न विधियों के बारे में बताया)

उत्तराखंड (टिहरी गढ़वाल) शुक्रवार, 30 जून 2023

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवम वानिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र रानीचौरी टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित जलवायु समुत्थनशील कृषि में नवप्रवर्तन (निकरा) के अंतर्गत आज ग्राम कलेथ व डाबरी में सोयाबीन, उर्द तथा रामदाना फसल की उन्नत प्रजातियों क्रमशः वी एल 65, पी यू 9 व 10 तथा वी एल 44 पर एक दिवसीय अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

केंद्र की निकरा परियोजना प्रभारी अधिकारी में कार्यरत वरिष्ठ शोध अध्येता उदित जोशी ने किसानों को बुवाई से पहले रासायनिक, जैविक तथा प्राकृतिक विधि द्वारा मृदा उपचार तथा बीजोपचार की विभिन्न विधियों के बारे में बताया। साथ ही कार्यक्रम में किसानों को कृषि विभाग के साथ अभिकरण माध्यम से स्टीकी ट्रैप, नीम केक, कीट नियंत्रण हेतु नीमार्ड आदि का भी प्रदर्शन व वितरण किया गया। इसके साथ ही महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कार्य करने व योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रेम सिंह, प्रवेश सिंह भंडारी, सागर बिष्ट, अंजू डोभाल, चंदा देवी, ममता देवी, मंजू देवी समेत लगभग 40 ग्रामीण किसान मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!