Breaking News

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
Spread the love

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

(राज्य आंदोलनकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार ,  05 नवम्बर 2025

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारी के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राज्य आंदोलनकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारा गौरवमयी अवसर है, जिसे गरिमापूर्ण और अनुशासित ढंग से हर्षोल्लास से मनाया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीडिया प्रबंधन, विद्युत एवं स्वच्छता व्यवस्था समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह पूरी श्रद्धा और आदर के साथ संपन्न कराया जाए। राज्य आंदोलनकारियों ने भी बैठक में अपने सुझाव प्रस्तुत किए और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा जिला प्रशासन समन्वय की बात कही। पुलिस लाईन रेसकोर्स में 08 नवम्बर 2025 तहसील सदर एवं मसूरी अन्तर्गत आने वाले राज्य आन्दोलनकारी, तथा पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में तहसील ऋषिकेश एवं डोईवाला तथा तहसील विकासनगर में परगना विकासनगर एवं चकराता के आंदोलनकारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, सत्या पोखरियाल, मनोज ध्यानी, ओमी उनियाल,सरिता गोड़, सरिता गौड़, प्रदीप कुकरेती, आदि आदोंलनकारी एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा एसडीएम ऋषिकेश एवं आंदोलनकारी प्रदीप भण्डारी एवं अन्य अधिकारीगण आंदोलनकारी आनलाईन माध्यम से जुड़े रहे।

Related post

error: Content is protected !!