मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक। - Swastik Mail
Breaking News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक।

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक।
Spread the love

मुख्यमंत्री के निर्देश पर चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक लगी रोक।

(मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों को भेजा पत्र)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 30 मई 2024

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगा दी गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है। चारधाम यात्रा में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार अब यात्रा मार्गों की धारण क्षमता का भी आकलन करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए थे।

उन्होंने कहा, जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ रही है, वहां पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शटल सेवा शुरू की जाए। 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। नैनीताल जिले में आने वाले यात्रियों की बहुत बड़ी संख्या कैंची धाम का रुख कर रही है, इसलिए भवाली से कैंचीधाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाए।

चारोंधामों के लिए 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रहेंगे। यात्रा के अनुरूप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने पर विचार होगा। इसके लिए उन्होंने सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे और गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय को जिम्मेदारी दी है । साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रूट डाइवर्ट प्लान पर भी काम करने के निर्देश दिए थे।

Related post

error: Content is protected !!