जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर तहसील सदर में विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर तहसील सदर में विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया।
(504 दाखिल खारिज वादों का निस्तारण किया गया ::::: तहसीलदार सदर मो0 शादाब)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 16 जनवरी 2024
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर तहसील सदर में विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया।
तहसीलदार सदर मो0 शादाब ने अवगत कराया कि आज विशेष दाखिल खारिज शिविर में 10 विवादित, 25 विरासत सहित कुल 504 दाखिल खारिज वादों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, समाज कल्याण पेंशन आवेदन सहित राजस्व विभाग से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई।