भूत-प्रेत के चक्कर में वृद्ध को देनी पडी जान।
भूत-प्रेत के चक्कर में वृद्ध को देनी पडी जान।
(भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर मार डाला)
उत्तर प्रदेश (वाराणसी) शनिवार 06 नवंबर 2021
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर में भूत प्रेत के विवाद में भतीजे ने अपने 72 वर्षीय चाचा को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
दौलतपुर में सिंचाई विभाग से रिटायर रामलाल विश्वकर्मा परिवार के साथ मकान बनवाकर रहते थे। उनके घर के पास गूलर का पेड़ है। दीपावली पर पेड़ के नीचे रामलाल दिया जलाकर घर लौटे तो इससे उनके भाई का बेटा अजीत विश्वकर्मा काफी नाराज था।