Breaking News

लड़की की फेक इंस्टाग्राम आई डी बनाकर अश्लील संदेश करने वाला एम एस सी का छात्र। 

 लड़की की फेक इंस्टाग्राम आई डी बनाकर अश्लील संदेश करने वाला एम एस सी का छात्र। 
Spread the love

लड़की की फेक इंस्टाग्राम आई डी बनाकर अश्लील संदेश करने वाला एम एस सी का छात्र। 

(पुलिस ने किया गिरफ्तार) 

उत्तराखंड (मसूरी) वीरवार 5 जुलाई 2021

युवती ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की कि एक व्यक्ति मुझे परेशान कर रहा है और शिकायती पत्र में लिखा की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फेक इंस्टाग्राम आई डी बनाकर बार-बार अश्लिल संदेश करने के बाबत प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम थाने में दिया गया। महिला संबंधित अपराध को गंभीरता से देखते हुए तत्काल IT ACT में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक मसूरी के सुपुर्द की गई।

महिला संबंधी अपराध में अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।गठित टीम के द्वारा 03- अगस्त-21 को अभियुक्त सुनील उम्र- 24 वर्ष को मांडुवाला थाना प्रेमनगर से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं मूल रूप से चमोली का रहने वाला देहरादून मांडुवाला में रहकर एम एस सी कर रहा हूं। पीड़िता से मेरी मुलाकात करनपुर में कोचिग के दौरान हुई थी। जान पहचान बढ़ने पर पीड़िता को परेशान करने की नीयत से पीड़िता का फेक इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम के जरिये अश्लील संदेश किये थे।

 

Related post

error: Content is protected !!