Breaking News

मसूरी में आनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री। 

 मसूरी में आनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री। 
Spread the love

मसूरी में आनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी एंट्री। 

(अधिकतम 15000 (पंद्रह हजार) पर्यटकों को ही अनुमति अनुमन्य) 

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार 19 अगस्त 2021

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा कोविड की रोकथाम हेतु कोविड कफ्र्यू को 17 अगस्त की प्रातः 06 बजे से 24 अगस्त 2021 की प्रातः 06 बजे विस्तारित किया गया है, जो कि जनपद में यथावत् लागू एवं प्रभावी रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत सप्ताहांत पर मसूरी आने हेतु अन्य वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने की अनुमति होगी, जिनके पास देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर आनलाईन रजिस्ट्रेशन, 72 घण्टे पूर्व की कोविड नेगिटिव टेस्ट रिपोर्ट तथा मसूरी में होटल की बुकिंग का साक्ष्य उपलब्ध होगा।

इसके अलावा पर्यटक क्षेत्र सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी एवं मसूरी में किसी व्यक्ति को तालाब/नदी/झरने आदि में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। मसूरी में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों यथा-होटलों तथा होम स्टे में उपलब्ध कमरों के दृष्टिगत सप्ताहांत में अधिकतम 15000 (पंद्रह हजार) पर्यटकों को ही अनुमति अनुमन्य होगी।

Related post

error: Content is protected !!