सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबर कि जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को जांच के दिए आदेश।
सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबर कि जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को जांच के दिए आदेश।
(आरकेडिया टी-स्टेट में तो धान-सब्जियाँ उगाई जा रही है, कानूनी तो ये प्रापटी सरकार की हो चुकी है)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 27 मई 2022
सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबर “आरकेडिया टी-स्टेट में तो धान-सब्जियाँ उगाई जा रही है, कानूनी तो ये प्रापटी सरकार की हो चुकी है” का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को उक्त प्रकरण पर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए नियमानुसार/विधिवत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार द्वारा प्रबंधक टी-स्टेट आरकेडिया ग्रांट देहरादून को टी-स्टेट आरकेडिया ग्रांट के स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों एवं जिन शर्ताें के अनुसार भूमि आंवटित हुए है के समस्त अभिलेखों सहित उनके कार्यालय में 30 मई 2022 को स्वयं अथवा मामले की समस्त जानकारी रखने वाले अधिकारी/प्रतिनिधि को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि यदि उक्त तिथि में टी-स्टेट आरकेडिया ग्रांट के स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते अथवा अनुपस्थित रहते है तो प्रकरण पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत एकतरफा विधिवत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की स्वयं होगी।