विधान सभा परिसर के अंदर आंतरिक मार्गों के डामरीकरण में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

विधान सभा परिसर के अंदर आंतरिक मार्गों के डामरीकरण में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी।

 विधान सभा परिसर के अंदर आंतरिक मार्गों के डामरीकरण में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी।
Spread the love

विधान सभा परिसर के अंदर आंतरिक मार्गों के डामरीकरण में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी।

(सतपाल महाराज ने जांच के आदेश दिए) 

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 11 दिसम्बर 2021

पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने विधान सभा परिसर के अंदर आंतरिक मार्गों के डामरीकरण में लापरवाही और गुणवत्ता में कमी को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

उत्तराखंड विधानसभा परिसर के अन्दर बने आंतरिक मार्गों के डामरीकरण में लापरवाही और खराब गुणवत्ता को देखते हुए शनिवार को प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियन्ता को जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होने प्रमुख अभियन्ता को जांच के आदेश देते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा परिसर के अन्दर बने आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार लाया जाय और किए गए निर्माण कार्यों की जांच कर उत्तरदायित्व निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Related post

error: Content is protected !!