Breaking News

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं ने कल कि रैली बनाने हेतु उपस्थित लोगों का आभार जताया।

 उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं ने कल कि रैली बनाने हेतु उपस्थित लोगों का आभार जताया।
Spread the love

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं ने कल कि रैली बनाने हेतु उपस्थित लोगों का आभार जताया।

(अब यह चिंगारी पकड़ चुकी है इसको बुझने नहीं दिया जाएगा ::::: नवनीत गुसाईं)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 10 अगस्त 2023

 राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी की तरफ से व उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं जी ने कल 9 अगस्त को हुई रैली सफल होने पर सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार जताया जिसमें लोगो व संगठन के प्रदेश भर से एकत्रित होकर मूल निवास धारा 371 हिमाचल की तर्ज पर व भू कानून लागू होने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया व लोगों व संगठनो की तरफ से घेराव सफल बनाने हेतु बहुत-बहुत आभार प्रकट किया।

उन्होंने प्रदेश के सभी क्षेत्र वासियों तथा कुछ संगठनो से अपील की कि यह भी कहा अब यह चिंगारी पकड़ चुकी है इसको बुझने नहीं दिया जाएगा तथा राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष ने कहा जो वर्तमान में भाजपा सरकार द्वारा भू कानून लागू किया जा रहा है व उत्तराखंड के विरोध मैं है जिसमें धामी जी द्वारा घोषणा की गई है जो कि उत्तराखंड में उद्योग लगाएगा वह अन्य कार्य के लिए जमीन खरीदेगा उसको 4 करोड रुपए सब्सिडी में दिए जाएंगे इसका दुरुपयोग होना निश्चित है जिससे भारतीय जनता पार्टी की नियत पर संदेह है जिससे धामी सरकार की नियत का पता चलता है क्योंकि हिमाचल की तर्ज पर धारा 371 नहीं लगाना चाहती और उत्तराखंड की जमीन जंगल भू माफियाओं व अडानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों को बेचना चाहती है जिससे यहां की दिव्य संस्कृति को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है अगर धारा 371 उत्तराखंड में लागू नहीं किया गया तो राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी व अन्य संगठन व आंदोलनकारी सभी साथ होकर एक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

बैठक में प्रभात डंडरियाल नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष, सुशील विरमानी दिशा सामाजिक संस्था, सुरेश कुमार उत्तराखंड आंदोलनकारी, संयुक्त परिषद विपुल नौटियाल अध्यक्ष,धर्मानंद भट्ट,पारले,बवानिया, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के महासचिव जगमोहन रावत,अमित पवार, पारुल, विनोद नोटियाल आदि अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!