राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने राज्यपाल उत्तराखंड को व राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेज सिखों को पाकिस्तान भेजनें की धमकी देने वाले पर रासूका व अन्य कार्यवाही करने की माँग।
राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने राज्यपाल उत्तराखंड को व राष्ट्रवादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन भेज सिखों को पाकिस्तान भेजनें की धमकी देने वाले पर रासूका व अन्य कार्यवाही करने की माँग।
(राष्ट्रीय उत्थान पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुसांईं द्वारा सिखों को पाकिस्तान भेजनें की धमकी)
उत्तराखण्ड (देहरादून) सोमवार, 12 फरवरी 2024
आज देहरादून में जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्र वादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड व राष्ट्रवादी सिख मोर्चा ने राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित कर कार्यवाही की माँग की।
राष्ट्रीय उत्थान पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुसांईं द्वारा सिखों को पाकिस्तान भेजनें की धमकी देकर ना केवल आपने नागरिक अधिकारों का दुरूपयोग किया है वहीँ उनके द्वारा वायरल वीडियो में उन्होंने राज्य के प्रथम नागरिक माननीय राज्यपाल महोदय गुरमीत सिंह एवं पूर्व राज्यपाल सुरजीत सिंह बरणाला के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा में भ्रष्टाचारी व अन्य शब्दों का प्रयोग कर राज्य के नागरिकों का अपमान के साथ गरिमा मय राज्यपाल के पद अनावश्यक टिका टिप्पणी कर बेवजह विवाद पैदा करने की कोशिश की जिसका राजभवन व मुख्य मंत्री उत्तराखंड को इसका सज्ञान लें कर धार्मिक भवानाये आहत करने समाजिक विद्वेष फेलाकर राज्य की शांत वादियों को अशांत कर अशांति करने वाले नवनीत गुसांईं पर तत्काल रासूका व अन्य विधि समत कार्यवाही की जाये।
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग व भारत निर्वाचन आयोग से तत्काल राष्ट्रीय उत्थान पार्टी की मान्यता रद की जाये।
इस अवसर पर हरप्रीत सिंह,गुलशन सिंह टोनी, मंजीत सिंह,देवेंद्र पाल सिंह,मोंटी,दारा सिंह, अजित सिंह नायक,कृष्ण गोपाल रुहेला,अमित वर्मा, अरविन्द मल्होत्रा, मधु मल्होत्रा,सोनू चौहान,सतीश कपूर,गुरदीप कौर, कुलवंत कौर चनी आदि उपस्थित रहे।