राष्ट्रवादी आर टी आई कार्यकर्ता एवम मानवाधिकार महासंघ भारत के पदाधिकारीयों ने डाक संचार मंत्री को पोस्ट मास्टर जरनल के माध्यम से ज्ञापन दिया।
राष्ट्रवादी आर टी आई कार्यकर्ता एवम मानवाधिकार महासंघ भारत के पदाधिकारीयों ने डाक संचार मंत्री को पोस्ट मास्टर जरनल के माध्यम से ज्ञापन दिया।
(काफी लंबे समय से पोस्ट ऑफिस में 10 रूपये के पोस्टल ऑर्डर उपलब्ध न होने के सम्बन्ध में)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 10 जनवरी 2024
आज राष्ट्रवादी आर टी आई कार्यकर्ता एवम मानवाधिकार महासंघ भारत के पदाधिकारी व सदस्य घन्टाघर पोस्ट ऑफिस में एकत्र हुए।
विगत कई समय से आर टी आई कार्यकर्ताओ को 10 रुपए वाला पोस्टल आर्डर नहीं मिल रहा था।बार बार उनको आश्वासन दिया जा रहा था की आने वाले हैं परंतु अभी तक पोस्ट ऑफिस उपलब्ध नहीं करा पाया है।
इसी क्रम में राष्ट्रवादी आर टी आई कार्यकर्ता एवम मानवाधिकार महासंघ भारत के पदाधिकारी व सदस्य घन्टाघर पोस्ट ऑफिस में एकत्र हुए और सेंट्रल मिनिस्टर को पोस्ट मास्टर जरनल के माध्यम से ज्ञापन दिया गया की10रूपए के पोस्टल ऑडर जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाय जिससे आर टी आई प्रभावित न हो।
महोदय ना केवल आर टी आई कार्यकर्त्ता के अधिकार इससे प्रभावित होते है अपितु नौकरी के हेतु आवेदन करने वाले युवा भी इससे प्रभावित है अगर कही आवेदन हेतु 520या 525का पोस्टल ऑडर चाहिए तो पूरे 600रुपया का पोस्टल ऑडर लेना मजबूरी वश लेने के लिये विवश होना पड़ रहा है ये ना केवल उपभोक्ता अधिकारों का हनन है अपितु मौलिक अधिकारों व मानवाधिकारो का भी सीधा हनन है क्यों की पिछले लगातार 6माह से उत्तराखंड के देहरादून में 10,20,50,5आदि मूल्य के पोस्टल ऑडर ना आने से जनहित पूर्णत प्रभावित हो रहा है इस विभागीय अनदेखी के कारण जनता का काफ़ी समय व धन का भी अपव्यय हो रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ललकार , राष्ट्रीय महासचिव श्री वेद गुप्ता, राष्ट्रीय महसचिव श्री अरविन्द मल्होत्रा, प्रदेश प्रभारी राजकुमार व राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट मनीष व अमित वर्मा व राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री कृष्ण गोपाल रोहिल्ला,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश कुमार भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कैलाश सेमवाल, प्रदेश महासचिव श्री राकेश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक गोसाईं, प्रदेश संगठन सचिव श्री हेमंत शर्मा, प्रदेश सचिव श्री शुभम ठाकुर व श्री बिजेंद्र सेमवाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्री राजेश नाथ,जिला अध्यक्ष श्री शिवम भट्ट,जिला महासचिव पारस थपलियाल,जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल ,जिला सचिव वैभव पंत,कार्यकारणी सदस्य अभिषेक राघव आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।