Breaking News

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत कल होने वाली आक्रोश रैली का समर्थन करता है।

 राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत कल होने वाली आक्रोश रैली का समर्थन करता है।
Spread the love

राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत कल होने वाली आक्रोश रैली का समर्थन करता है।

(बांग्लादेश में हिन्दू एवम अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार हो रहा है वह सभ्य समाज को कतई मंजूर नहीं)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 09 दिसम्बर 2024

बांग्लादेश में हिन्दू उत्पीड़न व उनके मानवाआधिकारऒ के कथित हनन को लेकर रेंजर्स ग्राउंड से निकलने वाली आक्रोश रैली को राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत अपनी  सहभागिता निभाते हुए इस आक्रोश रैली को आपना पूर्ण समर्थन दिया ।

आज चखुवाला कार्यलय में बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहा कि जिस तरह से आज बांग्लादेश में हिन्दू एवम अन्य अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार हो रहा है वह सभ्य समाज को कतई मंजूर नहीं है आक्रोश रैली के माध्यम से जनता आपनी आवाज बुलंद करेंगी और केंद्र सरकार को भी मजबूती से हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय कि भावनाओ को मजबूती से रखेगी।

राष्ट्रीय महामंत्री वेद गुप्ता ने कहा कि कल होने वाली आक्रोश रैली अभूतपूर्व होगी व नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए हिन्दू स्वाभिमान कि एकता अखंडता कि पहचान बनेगी और राष्ट्र व समाज को और मजबूत करेंगी ।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाये हो रही है वो सभ्य समाज के लिये नासूर है इसका सभी को मिलकर इलाज करना पड़ेगा।

उत्तराखंड प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा ने कहा कि सभ्य समाज में सभी मिलजुल कर कार्य कर राष्ट्र कि एकता का आधार रखते है। बांग्लादेश कि उनत्ति में भी हिन्दू और अन्य अल्पसंख्यक समाज का भी योग दान है परन्तु कुछ समाज विरोधी अलगाववादी आपने अलग एजेंडे में चल कर राष्ट्र व समाज विरोधी कार्य कर रहें है अब बांग्लादेश सरकार कि जिम्मेदारी व जवाबदेही है कि वह सभी समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान करें ।

इस अवसर पर अमित वर्मा, कृष्ण गोपाल रुहेला, एडवोकेट मनीष, दारा सिंह, राजकुमार, हेमंत शर्मा, राजेश नाथ, अरविन्द मल्होत्रा, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, दीपक गुसांईं, शिवम् भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!