Breaking News

राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने केंद्रीय डाक तार मंत्री अश्वनी वैस्नव का आभार जताया।

 राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने केंद्रीय डाक तार मंत्री अश्वनी वैस्नव का आभार जताया।
Spread the love

राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने केंद्रीय डाक तार मंत्री अश्वनी वैस्नव का आभार जताया।

(देहरादून डाक घर में 10 रूपये के i. P. O उपलब्ध करवाने के लिये)

उत्तराखण्ड (देहरादून) बुधवार, 14 फरवरी 2024

आज राष्ट्रवादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने केंद्रीय डाक तार मंत्री अश्वनी वैस्नव का आभार जताया की उन्होंने संगठन के द्वारा 10 जनवरी 24 को प्रेषित ज्ञापन जो की चीफ पोस्ट मास्टर जरनल के माध्यम से देहरादून में अनु उपलब्ध 10 रूपये के पोस्टल ऑडर जो की 7 माह से उपलब्ध नहीं थे। जनता को उपलब्ध करवाने के लिये केंद्र सरकार व केंद्रीय मंत्री का आभार जता कर धन्यवाद किया।

डाक विभाग में कुछ दिन तक स्थिति ना बदलने पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह ललकार द्वारा आर टी आई में जानकारी माँगने पर अब जा कर विभाग जनता को 10 रूपये के i p o अब काउंटर नंबर 4 पर उपलब्ध करा रहा है जब की अब तक 10 रूपये का पोस्टल ऑडर उपलब्ध नहीं है। काउंटर में चस्पा किया गया था 6/2/2024 में आर टी आई में जानकारी माँगने पर अब विभाग द्वारा जनता को जागरूक कर ने के लिये अब बोर्ड पर उपलब्ध है चस्पा कर दिया है।

चुखुवाला वाला कार्यालय में बैठक कर प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार व केंद्रीय डाक तार मंत्री का आभार जताया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार, राष्ट्रीय महासचिव वेद गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव अरविन्द मल्होत्रा व एडवोकेट मनीष, राष्ट्रीय संगठन सचिव कृष्ण गोपाल रुहेला,राष्ट्रीय सचिव अमित वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, प्रदेश महासचिव राकेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सेमवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसांईं, प्रदेश सचिव शुभम ठाकुर, प्रदेश सचिव विजेंद्र सेमवाल, संगठन सचिव हेमंत शर्मा, प्रदेश प्रभारी राजकुमार,कार्यकारिणी सदस्य दारा सिंह,गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष राजेश नाथ, जिलाध्यक्ष देहरादून शिवम भट्ट, महासचिव पारस थपलियाल, जिलासचिव वैभव पंथ,संगठन सचिव अभिषेक राघव,जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!