राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। - Swastik Mail
Breaking News
द हेरिटेज स्कूल को हराकर द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ सेमी फाइनल में।तीसरे रोहिताश मेमोरियल अंडर 17 बालक अंतर विद्यालयी फुटबॉल टूर्नामेंट मैं द हेरिटेज स्कूल नॉर्थ केंपस और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेला गया।सिख संस्थाओं और राष्ट्र वादी सिख मोर्चा ने केंद्र व राज्य सरकारों से नवम गुरु तेग बहादुर जी हिन्द की चादर के 350 वे शहीदी पर्व के अवकाश को 24 नवंबर की जगह 25 नवंबर को अवकाश घोषित करें।इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर संयुक्त नागरिक संगठन द्वारा  विचार गोष्ठी का आयोजन किया।स्वर्गीय पिता का लिया ऋण चुकाने में असमर्थ 2 बहने चित्रा व हेतल; ने पढाई व मकान बचाने की डीएम से लगाई गुहार।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।

 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।
Spread the love

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने जिला कारागार का निरीक्षण किया।

(जेल में बंद बंदियों से जाना उनका हालचाल,किया संवाद)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 21 सितंबर 2024

आज सुद्धोवाला स्थित जिला कारागार का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर श्री बालकृष्ण गोयल ने निरीक्षण किया।यहां उन्होंने कारागार में निवासरत महिला और पुरुष बंदियों का हालचाल जानने के साथ ही उनसे जेल में दी जा रही सुविधाओं और जेल प्रसाशन के व्यवहार के बारे में जाना।इस दौरान महिला बंदी रक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया।उन्होंने सभी बंदीरक्षकों से कहा कि जीवन मे हम से जो गलती हो गई है अब उस पर पछताने से कोई लाभ नही बल्कि अपनी गलती से सबक सीखते हुए आगे जब आप सभी यहां से बाहर निकले तो किस प्रकार से बेहतर समाज का निर्माण करे इस और कार्य करने की अपनी धारणा को विकसित करें।

उन्होंने इस अवसर पर रसोई गृह का निरीक्षण भी किया।जहां बंदीरक्षकों ने कारागार में उपलब्ध कराए जा रहे भोजन पर संतुष्टि व्यक्त की।उन्होंने कारागार में उपस्थित चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली।जिस पर उन्हें बताया गया कि यहां पर पैथ लैब ना होने से काफी परेशानी होती है।ऐसे में उन्होंने उपस्थित जेलर को मुख़्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर पैथ लैब स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।वहीं उन्होंने सभी कैदियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच करने के भी निर्देश दिए।

जेल के नोनिहालो को मुख़्य धारा में लाने के लिए उन्हें नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजने के लिए भी निर्देशित किया।कहा कि नौनिहाल हमारे समाज का भविष्य हैं ऐसे में उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त हो ताकि आने वाले समय मे वह एक बेहतर समाज का निर्माण करें।

इस अवसर पर डीआईजी जेल श्री दधिराम जी,जेलर श्री पवन कुमार कोठारी जी,बीडीओ (रायपुर)श्री परशुराम सकलानी जी उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!