Breaking News

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अंकिता भंडारी र्मउर केस में एसआईटी अपना काम ठीक ढंग से कर रही है।

 राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अंकिता भंडारी र्मउर केस में एसआईटी अपना काम ठीक ढंग से कर रही है।
Spread the love

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अंकिता भंडारी र्मउर केस में एसआईटी अपना काम ठीक ढंग से कर रही है।

(सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया,विभिन्न संगठन उठा रहे हैं मांग)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

हाईप्रोफाईल बना अंकिता भंडारी र्मउर केस में विभिन्न संगठनों द्वारा सीबीआई जांच की निरंतर मांग करी जा रही थी। पहले न्यायालय ने सीबीआई जांच की मांग को खारिज कर दिया था। अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी अपना काम ठीक ढंग से कर रही है। ऐसे में इस प्रकरण में सीबीआई जांच की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आयोग पुरानी परिपाटी को छोड़कर नए तरीके से काम कर रहा है। पहले महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर ही काम किया जा रहा था, लेकिन अब महिला स्वास्थ्य,शिक्षा,दक्षता विकास,महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत बनाने पर भी काम किया जा रहा है।रेखा शर्मा ने कहा कि देश के सभी राज्यों को पोषण अभियान के तहत आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा है।

महिला आयोग महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के अभियान भी चला रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत सभी राज्यों में ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके। बैठक में विभिन्न राज्यों से सुझाव भी मांगे गए ताकि महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत उन्हें आर्थिक और राजनीतिक रूप से और मजबूत किया जा सके। वहीं उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बैठक में महिलाओं के हित में जो सुझाव एवं निर्णय सामने आएं हैं उन्हें लागू किया जाएगा। आयोग सुधार गृह खोलने और वेश्यावृत्ति से उबर कर आई एवं अन्य पीड़ित महिलाओं को समाज में फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।

Related post

error: Content is protected !!