Breaking News

नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर मई 2023 के अंतिम सप्ताह में दिव्यांगो हेतु रोजगार मेले का आयोजन करेगा।

 नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर मई 2023 के अंतिम सप्ताह में दिव्यांगो हेतु रोजगार मेले का आयोजन करेगा।
Spread the love

नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर मई 2023 के अंतिम सप्ताह में दिव्यांगो हेतु रोजगार मेले का आयोजन करेगा।

(18 वर्ष से अधिक उम्र के इच्छुक दिव्यांगजन समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित हो)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 12 मई 2023

दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर-देहरादून ( NCSC for DA-Dehradun ) दिव्यांगजनों के प्रशिक्षण व रोजगार हेतु भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के रोजगार महानिदेशालय द्वारा 2018 में स्थापित सरकारी संस्थान है यह केन्द्र उत्तराखंड के सभी दिव्यांगजनों को रोजगार पंजीकरण स्वरोजगार, कौशल विकास व व्यवसायिक मार्गदर्शन की सेवाए प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनता है।

इसी क्रम में यह केन्द्र मई 2023 के अंतिम सप्ताह में दिव्यांगो हेतु एक रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के इच्छुक दिव्यांगजन जो निजी क्षेत्र में अपना कैरियर बनान चाहते है को सलाह दी जाती है कि वे अपने समस्त प्रमाण पत्रों की फोटोकापी व बायोडाटा के साथ दिव्यांगों हेतु नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय परिसर 4- कान्वेंट रोड देहरादून (फोन  0135-2989207) पर आकर अपना नाम उपरोक्त रोजगार मेले के लिए अवश्य दर्ज कराये। इस केन्द्र कि सभी सेवाए निःशुल्क है।

Related post

error: Content is protected !!