Breaking News

ऋषिकेश श्यामपुर के गोदाम में एक संदूक से नर कंकाल मिला।

Spread the love

ऋषिकेश श्यामपुर के गोदाम में एक संदूक से नर कंकाल मिला।

ऋषिकेश

श्यामपुर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर एक गोदाम में एक संदूक से नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में लिया है जांच के लिए बुलाई गई फॉरेंसिक टीम ने नर कंकाल का सैंपल लेकर लैब भेज दिया है फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों और गोदाम मालिक से पूछताछ में जुटी है. मामले में की जांच के लिए आठ पुलिस टीम बनाई गई हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर पुलिस चौकी के नजदीक एक व्यापारी के एक साल से बंद पड़े गोदाम से दुर्गंध आने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गोदाम की तलाशी ली तो एक कमरा बंद मिला  जिसपर बाहर से ताला लगा था। जिसके बाद पुलिसकर्मी ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुए कमरे में पुलिस को एक नर कंकाल संदिग्ध हालत में बरामद हुआ।पुलिस अधिकारियों ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और नर कंकाल का नमूना लेकर एक्सपर्ट उसे जांच के लिए लैब ले गए फिलहाल नर कंकाल की पहचान नहीं हो पाई है मामले की जांच के लिए 8 पुलिस टीम गठित की है संदूक में मिला नर कंकाल सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि गोदाम मालिक ने पवन कुमार नामक शख्स को किराए पर गोदाम दिया था पूछताछ में पवन कुमार ने गोदाम को एक साल पहले खाली करने की बात कही है जिस कमरे से नर कंकाल बरामद हुआ है, उसकी एक तरफ की दीवार भी टूटी मिली है। पुलिस अब स्थानीय लोगों और गोदाम मालिक से पूछताछ कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!