नैनीताल पुलिस ने रामनगर क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में औचक छापेमारी की।
नैनीताल पुलिस ने रामनगर क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में औचक छापेमारी की।
(2 स्पा सेंटरों में अनियमितताएं के कारण चालान किए)
उत्तराखंड (रामनगर) मंगलवार, 22 अगस्त 2023
नैनीताल पुलिस ने आज जनपद के रामनगर क्षेत्र के स्पा सेन्टरों में औचक छापेमारी की। एसएसपी पंकज भट्ट के महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई इस कार्रवाई में 2 स्पा सेंटरों में अनियमितताएं मिलीं। इस पर उनके कोर्ट के चालान किए गए हैं।
एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स की प्रभारी उप निरीक्षक दीपा भट्ट, प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली रामनगर की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से रामनगर क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों-आस्थान मॉल में स्थित एंजेल स्पा सेंटर व अरोमा स्पा सेंटर मे दबिश देकर औचक छापेमारी की गई।
इस दौरान दोनों स्पा सेंटरों के प्रवेश रजिस्टरों मे अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों ने पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नही किए। इसलिए स्पा सेंटरों के कर्मचारियों का सत्यापन नहीं होने के कारण दोनों स्पा सेंटरों के पुलिस एक्ट की धारा 83 के तहत 5-5 हजार के कोर्ट के चालान किए गए।