श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। - Swastik Mail
Breaking News

श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

 श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
Spread the love

श्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

 (जनपद में गूंजे सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी ढूंड जग चानन के स्वर)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 13 नवम्बर 2024

आज देहरादून में श्री गुरु सिंह सभा देहरादून कमिटी के द्वारा गुरुद्वारा पटेल नगर गुरु हरकृष्ण सहिब गुरूद्वारे से होते हुए सहारनपुर चौक से श्री गुरु सिंह सभा से होते हुए दर्शनी गेट, पल्टन बाजार होते हुए घंटा घर, दर्शन लाल चौक होते हुए बुद्धा पार्क होते हुए गुरुद्वारा नानक निवास पर जा कर समाप्ति कि।

गुरु नानक स्कूल रेस कोर्स, चखुवाला, खुर्बरा चिल्ड्रन अकादमी गुरु नानक के बच्चे बच्चियों ने भाग लिया वहीँ गतका पार्टी द्वारा प्राचीन युद्ध कौशल को आपने गतका कौशल द्वारा दिखा या गया वहीँ संगत विभिन्न गुरुद्वारों कि सतगुरु नानक प्रगट्या मिटी ढूंड जग चानन होया, व अवल अल्हा नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे कि अमृत बाणी सेश्री गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन अमृत वर्षा कर चल रहें थे वहीँ बेंड पार्टियां द्वारा कोहि बोले राम राम कोहि खुदाये के स्वर गूंज रहें थे।

वहीँ नगर कीर्तन में संगत गुरु सहिब कि सुन्दर पालकी से आगे पानी से सफाई कर रही थी वहीँ श्री गुरु ग्रन्थ सहिब कि पालकी के आगे आगे पंज प्यारे चल रहें थे और पूरा देहरादून मानो श्री गुरु नानक देव जी जगत गुरु के प्रकाश पर्व में जहाँ सुन्दर सजावट से सजा था।वहीँ गुरुबाणी कि अमृत वर्षा सबको निहाल कर आपनी और आकर्षित कर रही थी।

इस अवसर पर राजन, गुलजार सिंह गुलयानी, सतनाम सिंह, अमनदीप सिंह, ईश्वर सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, बलजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह सिद्धू, गुरजीन्दर सिंह आनंद समेत संगत उपस्थित रही।

Related post

error: Content is protected !!