Breaking News

हल्द्वानी के समीप पुलिस ने सड़ा-गला कंकाल बरामद किया। 

 हल्द्वानी के समीप पुलिस ने सड़ा-गला कंकाल बरामद किया। 
Spread the love

हल्द्वानी के समीप पुलिस ने सड़ा-गला कंकाल बरामद किया। 

उत्तराखंड (नैनीताल) मंगलवार 27 जुलाई 2021

नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिया गांव के पास दिल्ली पुलिस ने नैनीताल की तल्लीताल थाना व ज्योलीकोट चौकी पुलिस की मदद से एक महिला का करीब 40 दिन पुराना, बिल्कुल सड़ा-गला, कंकाल बरामद किया है। महिला की उसके पति के द्वारा ही गला दबाकर हत्या की गई है। महिला का शव कंकाल के रूप में बताया जा रहा है।

ऊधमसिंह नगर निवासी राजेश राय पुत्र रणवीर रॉय दिल्ली के आनंद नगर में फड़ लगाता है। वहां वह डी-30 डाबरी थाना द्वारिका निवासी 26 वर्षीय बबीता पुत्री स्वर्गीय डाली राम के संपर्क में आया और उसने बबीता से शादी से पूर्व ही शारीरिक संबंध बना लिए, और शादी करने से मुकरता रहा। इस पर बबीता की ओर से उसके खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा भी दर्ज हुआ। अलबत्ता बाद में उसने बबीता से शादी कर ली। इधर बबीता और वह गत 12 जून से गायब हो गए। इस पर बबीता की मां ने द्वारिका के डाबरी थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच राजेश का मोबाइल बंद मिला पर उसकी आखिरी लोकेशन हल्द्वानी मिली। इस पर दिल्ली पुलिस ने उसे शक्तिफार्म में उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने राजेश की निशानदेही पर रिया गांव के पास नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के कलमठ से बबीता का कंकाल बरामद किया। आरोपित राजेश के अनुसार वह बबीता व उसकी मां की आये दिन की किचकिच से परेशान था। इसलिए 12 जून को उसे हल्द्वानी से होते हुए मौके पर लाया और पैदल ही घुमाते हुए उसकी मौके पर गला दबाकर हत्या कर दी और शव कलमठ में डालकर बाहर से पत्थर की दीवार भी चिन दी थी।

Related post

error: Content is protected !!