Breaking News
राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित के दृष्टिगत डीएम ने अपनी कोर टीम संग बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि।नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।

श्रीमती जसबीर कौर सभासद वार्ड सं०-13 नगर पालिका परिषद्, मसूरी ने जिला शिक्षा अधिकारी, (प्रा०शि०) को लिखा पत्र।

 श्रीमती जसबीर कौर सभासद वार्ड सं०-13 नगर पालिका परिषद्, मसूरी ने जिला शिक्षा अधिकारी, (प्रा०शि०) को लिखा पत्र।
Spread the love

श्रीमती जसबीर कौर सभासद वार्ड सं०-13 नगर पालिका परिषद्, मसूरी ने जिला शिक्षा अधिकारी, (प्रा०शि०) को लिखा पत्र।

(नगर क्षेत्र मसूरी में सबसे दुर्गम स्थल दुधली राजकीय प्राथमिक वि‌द्यालय को पुनः खोलने की मांग की)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार , 29 मार्च  2025

श्रीमती जसबीर कौर सभासद वार्ड सं०-13 नगर पालिका परिषद्, मसूरी ने नगर क्षेत्र मसूरी में सबसे दुर्गम स्थल दुधली राजकीय प्राथमिक वि‌द्यालय को पुनः खोलने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, (प्रा०शि०) को लिखा पत्र।

दुधली मसूरी नगर क्षेत्र के सबसे दुर्गम स्थलों में से एक है और इस क्षेत्र के लोगों के बच्चों के लिए वर्षों पूर्व राजकीय विद्यालय खोले गये थे जो सरकारी PLANNED SCHOOL की श्रेणी में आता है। यहाँ से दूसरा सबसे नजदीकी विद्यालय लगभग 10 KM दूर है। इस विद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश के समय स्थानीय लोगों द्वारा भूमि दान की गयी थी जिस से क्षेत्र के सैकडो छात्र छात्राओं द्वारा इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया जा चुकी है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण कुछ समय पूर्व यह वि‌द्यालय बन्द करा दिया गया है, और क्षेत्र के स्थानीय लोग अपने बच्चों की शिक्षा हेतु मसूरी नगर अथवा अन्य स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं है कि यहाँ के बच्चे प्रतिदिन किसी अन्य स्थान पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए जा सकें। यहाँ पर आवागमन का साधन भी उपलब्ध नहीं है, जिस कारण स्कूल अधिक दूर होने के कारण बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही इस मार्ग पर दो पर्यटन स्थल होने के कारण यहाँ इस मार्ग पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे किसी भी समय मार्ग पर चलने वाली छात्राओं के साथ कोई हादसा हो सकता है। इसका सीधा विपरीत प्रभाव यहाँ के लोगों एवं उनके बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही, तो आने वाले समय में क्षेत्र में शैक्षिक पिछड़ापन बढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त, कुछ बाहरी लोगों ‌द्वारा

इस भूमि पर अतिक्रमण कब्जा करने की खबरें भी सामने आ रही हैं. अतः महोदय से विनम्र प्रार्थना है कि क्षेत्र के बच्चों के हित में उक्त प्राथमिक विद्यालय को पुनः खुलवाने की कृपा करें, जिससे उक्त शासकीय भवन भी संरक्षित रह सके तथा बच्चों को अपने गाँव में ही उत्तम शिक्षा प्राप्त हो सके।

Related post

error: Content is protected !!