चमोली के नारायणबगड़ मे अतिवृष्टि के कारण अवरूद्व हुआ मोटर मार्ग। - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

चमोली के नारायणबगड़ मे अतिवृष्टि के कारण अवरूद्व हुआ मोटर मार्ग।

 चमोली के नारायणबगड़ मे अतिवृष्टि के कारण अवरूद्व हुआ मोटर मार्ग।
Spread the love

चमोली के नारायणबगड़ मे अतिवृष्टि के कारण अवरूद्व हुआ मोटर मार्ग।

(जानमाल की क्षति नही हुई) 

उत्तराखंड (चमोली) सोमवार, 20 सितम्बर 2021

तहसील नारायणबगड के अन्तर्गत पन्ती में सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे अतिवृष्टि के कारण गदेरे में भारी मलवा और बारिश का पानी आने से बीआरओ के मजदूरों के ठिकानों तथा कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नही हुई है। घटना के तुंरत बाद ही प्रशासन द्वारा यहां पर राहत एवं बचाव कार्य किए गए और सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाया गया। साथ ही प्रभावितों को नियमानुसार अहैतुक सहायता राशि और राशन वितरण किया गया।

जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि के कारण पन्ती में बीआरओ के 13 मजदूर परिवारों के वर्तन, कपडे एवं घेरलू सामान को क्षति पहुॅची है। सड़कों पर खडे 5 दुपहियां तथा 6 चौपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वही एक वेल्डिंग की दुकान के सामान को भी क्षति पहुंची है। हालांकि इस घटना में जानमाल का नुकसान नही हुआ है। नेपाल मूल की एक बालिका को हल्की चोट आई है, उसकी स्थिति सामान्य है। अतिवृष्टि के कारण सुबह सड़क पर मलवा आने से अवरूद्व मोटर मार्ग को सुबह ही सुचारू कर लिया गया था।

Related post

error: Content is protected !!