Breaking News

रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी-पुजारगांव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य   वन विभाग की भूमि आने से अधर में लटका। 

 रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी-पुजारगांव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य   वन विभाग की भूमि आने से अधर में लटका। 
Spread the love

रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी-पुजारगांव मोटरमार्ग का निर्माण कार्य   वन विभाग की भूमि आने से अधर में लटका। 

(सड़क न होने से पैदल चलने को मजबूर बांगर के ग्रामीण)

उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग) शनिवार 17 जुलाई 2021 

रुद्रप्रयाग के बांगर क्षेत्र में स्वीकृत भटवाड़ी-पुजारगांव मोटरमार्ग का निर्माण न होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है। सड़क निर्माण न होने से ग्रामीण पैदल चलने को मजबूर हैं। जबकि ग्रामीण लंबे समय से इस सड़क की मांग कर रहे हैं। वहीं लोक निर्माण विभाग हर बार वन भूमि की बात कहकर पल्ला झाड़ देता है।

वर्ष 2013-14 में सिराई-भटवाड़ी-मुन्याघर होते हुए पुजारगांव तक मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली थी। आज तक सड़क मुन्याघर से आगे नहीं पहुँच पाई है। सड़क न तो बलिहारी मोड़ तक पहुँची है और ना ही भटवाड़ी और मुन्याघर के बीच पड़ने वाली गाढ़ के ऊपर पुल का निर्माण हुआ है। ऐसे में आज भी ग्रामीण डेढ़ किमी खड़ी चढ़ाई चढ़ने को मजबूर हैं। वहीं जत्तराखण्ड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने सड़क को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने इस सड़क पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की। मोहित डिमरी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कई सड़कें वन भूमि के कारण अधर में लटकी हैं। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए पुजारगांव तक सड़क का जल्द निर्माण किया जाय। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क के निर्माण को लेकर एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से मुलाकात करेगा। प्रधान सुशील कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र रावत, इंद्रमणि बडोनी, शिव लाल, जगत सिंह का कहना है कि इस मोटरमार्ग के निर्माण से परेन्डा तोक को भी लाभ मिलना है। इस सड़क के बनने से कई गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंद्रजीत बोस का कहना है कि वन भूमि के कारण सड़क का काम रुका हुआ है। बीच का रास्ता निकालकर जल्द काम शुरू करने का प्रयास करेंगे।

Related post

error: Content is protected !!