Breaking News

जसपुर के भोगपुर बड़ियोवाला में माँ, बेटी की धारधार हत्यार से हत्या।

 जसपुर के भोगपुर बड़ियोवाला में माँ, बेटी की धारधार हत्यार से हत्या।
Spread the love

जसपुर के भोगपुर बड़ियोवाला में माँ, बेटी की धारधार हत्यार से हत्या।

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 17 अगस्त 2021

उत्तराखंड पुलिस चाहे अपराध पर अंकुश लगाने के कितने ही दावे करले मगर देहात क्षेत्रो में अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है एक ऐसा ही मामला जिला उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग का है जंहा सुबह दिन निकलते के साथ अपराधी ने माँ बेटी की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वही पुलिस मोके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।

जसपुर के भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग की है जंहा माँ जीत कौर (60 वर्ष) बेटी परमजीत कौर (29 वर्ष) की धारधार हत्यार से हत्या करदी गई बातया जा रहा है माँ बेटी ग्राम भोगपुर की रहने वाली है वही पुलिस जांच में जुट गई है वही एडिशनल एस पी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी मोके पर पहुँच कर जांच में पता चला कि माँ बेटी की हत्या की गई है बॉडी को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!