Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

जिले में आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट निर्माण कार्य तेजी से गतिमान।

 जिले में आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट निर्माण कार्य तेजी से गतिमान।
Spread the love

जिले में आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट निर्माण कार्य तेजी से गतिमान।

(कलेक्ट्रेट एवं कोरोनेशन परिसर में निर्माणाधीन कैंटीन, अंतिम चरण में शीघ्र की जाएगी जनमानस को समर्पित)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 13 अप्रैल 2025

डीएम सविन बंसल के निर्देशन में जिला प्रशासन निंरतर आगे बढ रहा है। हिलांस आउटलेट के माध्मय से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने तथा राज्य की महिला समूहों के उत्पादों को विपणन की सुविधा, मरीजों एवं तीमारदारों को अस्पताल तथा जन सामान्य को पयर्टन एवं सार्वजनिक में कैंटीन की सुविधा देने के कैन्टीन आधुनिक आउटलेट निर्माण आदि कार्य गतिमान है। जिनकी जिलाधिकारी द्वारा मॉनिटिरिंग की जा रही है।

जनपद में स्वयं सहायता समूहों का आजीविका बढाने तथा राज्य के स्थानीय उत्पादों को विपणन हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट खोले जाने की योजना के अन्तर्गत शुरूआती चरण में 04 स्थानों कचहरी परिसर, सुद्धोवाला (पंचायतघर के निकट), कोरोनेशन हास्पिटल, गुच्चुपानी में जल्द ही आधुनिक आउटलेट/कैफे/रेस्टोरेंट, खोंले जा रहे हैं। इन आउटलेट के खुलने से जहां जनमानस को जहां पौष्टिक भोजन एवं आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे, वहीं महिला स्वंय सहायता समूहों को रोजगार के साथ ही उनके उत्पादों को विपणन की सुविधा हेतु उचित प्लेटफार्म मिलेगा।

कोरोनेशन में कैंटीन के खुलने से जहां मरीजों एवं उनके तीमारदारों को पौष्टिक आहार मिलेगा तथा बाजार रेट से कम कीमत पर पौष्टिक भोजन मिलेगा।

Related post

error: Content is protected !!