Breaking News

बदमाशों का दुस्साहस, युवती को जबरन बाइक पर भी बिठाने का किया प्रयास। 

 बदमाशों का दुस्साहस, युवती को जबरन बाइक पर भी बिठाने का किया प्रयास। 
Spread the love

बदमाशों का दुस्साहस, युवती को जबरन बाइक पर भी बिठाने का किया प्रयास। 

(मां की दवाई लेकर वापस लौट रही युवती) 

उत्तर प्रदेश(सीतापुर) मंगलवार, 07 दिसम्बर 2021

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दिनदहाड़े एक युवती से सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां अपनी मां का इलाज करा कर आज तड़के घर जा रही एक युवती पर फब्तियां कसने के बाद आशिक मिजाज एक युवक ने उससे छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। युवती का आरोप है कि युवक ने युवती को जबरन बाइक पर भी बिठाने की कोशिश की लेकिन चीखने चिल्लाने और विरोध करने पर स्थानीय लोगों ने उसे बचाया।

स्थानीय लोगो ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाई शुरू कर दी गयी है।

शहर कोतवाली इलाके की है। यहां कोतवाली देहात इलाके के कचनार चौकी क्षेत्र की निवासी एक युवती अपनी मां की दवा लेने आज सुबह जिला अस्पताल आयी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती जिला अस्पताल से सुबह तड़के वह वापस अपने घर जा रही थी। इसी बीच शहर कोतवाली इलाके के शास्त्री नगर इलाके का युवक बहोरी लाल पीछा कर उस युवती पर फब्तियां कसने लगा। सरेराह काफी देर बर्दाश्त करने के बाद युवती ने कैंची पुल के समीप जब उसका विरोध किया तो युवक उसे जबरन बाइक पर बिठाने की कोशिश करने लगा। इस पर युवती ने शोर मचाते हुए विरोध किया। युवती के शोर मचाने पर लोग एकत्रित्र हो गए और लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगो से घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को पकड़ लिया गया है उसे जेल भेजने की कार्यवाई की प्रचलित है।

Related post

error: Content is protected !!