घर में घुसकर खनन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।
घर में घुसकर खनन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या।
(गोलीकांड से इलाके में फैली सनसनी)
उत्तराखंड (उधमसिंह) वीरवार, 13 अक्टूबर 2022
उधमसिंह नगर के काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुड़व में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर खनन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह 8 बजे करीब दो बाइक सवार खनन से जुड़े व्यवसाई के घर में घुस कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें खनन व्यवसाई की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोलीकांड से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया है। पुलिस के कई टीमें गठित कर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
यह सारी घटना घर के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमे बाइक सवार दो बदमाश हाथ में तमंचा लेकर घर में घुसे घुसते नजर आ रहे है। घटना को अंजाम देते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। क्षेत्र में लगातार बढ़ते गोलीकांड के मामले आने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है।एसपी सिटी चंद्र मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की 6 टीमें गठित की गई है।