Breaking News

नाटक बना हकीकत…. भगत सिंह की फांसी के नाटक का पूर्वाभ्यास करते समय बच्चा स्टूल से फिसल गया।

 नाटक बना हकीकत…. भगत सिंह की फांसी के नाटक का पूर्वाभ्यास करते समय बच्चा स्टूल से फिसल गया।
Spread the love

नाटक बना हकीकत…. भगत सिंह की फांसी के नाटक का पूर्वाभ्यास करते समय बच्चा स्टूल से फिसल गया।

(फांसी का फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई) 

उत्तर प्रदेश( बदायूं) शनिवार 31 जुलाई 2021

बदायूं जिले के कुंवर गांव थाना क्षेत्र के एक गांव में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए भगत सिंह की फांसी के दृश्य का  रिहर्सल करते समय दस साल के एक बच्चे की कथित तौर पर फांसी का फंदा कसने से मौत हो गई। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने शुक्रवार को कुंवर गांव के थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गांव भेजी, लेकिन परिवार वालों ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि लड़के की मौत कैसे हुई।

गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि नाटक का पूर्वाभ्यास करते समय बच्चा स्टूल से फिसल गया और फांसी का फंदा कस जाने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जांच में कर रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक बाबट ग्राम निवासी भूरे सिंह का 10 वर्षीय पुत्र शिवम मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में प्रदर्शित होने वाले भगत सिंह नाटक की तैयारी कर रहा था। फांसी के दृश्य के पूर्वाभ्यास के दौरान शिवम स्टूल से फिसल गया और उसकी मौत हो गई।

अन्य बच्चे घबरा गए और शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा शिवम को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में परिजनों ने बिना पुलिस को बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्राम प्रधान भीमसेन सागर के अनुसार, ‘बच्चे खेल खेल रहे थे और घटना के समय शिवम के माता-पिता घर पर नहीं थे। खेल-खेल में ही शिवम फांसी के फंदे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई।

Related post

error: Content is protected !!