Breaking News

चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर निलंबित किया।

 चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर निलंबित किया।
Spread the love

चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर निलंबित किया।

(नशे की हालत में मरीजों और तिमारदार से बदसलुखी भी कर रहा था)

उत्तराखंड (देहरादून/ सतपुली) मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज, जलागम प्रबंधन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और सतपुली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशे की हालत में मरीजों और तिमारदार से बदसलुखी के मामले चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने निलंबित कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र स्थित सतपुली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा.शिवकुमार द्वारा मंत्री सतपाल महाराज के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करने और मरीजों व उनके तिमारदारों से बदसलुखी के मामले का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने मामले की गंभीरता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि 19 दिसंबर को पौड़ी जनपद के सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार का मामला उनके संज्ञान में आया था। जिसके बाद निलंबन की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

Related post

error: Content is protected !!