Breaking News

उत्तराखंड  अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब न बताया कि आयोग अल्पसंख्यकों को जागरूक करने हेतु जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

 उत्तराखंड  अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब न बताया कि आयोग अल्पसंख्यकों को जागरूक करने हेतु जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
Spread the love

उत्तराखंड  अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब न बताया कि आयोग अल्पसंख्यकों को जागरूक करने हेतु जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

(तीन वर्षों से प्रदेश स्तर पर हो रहा है)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 17 मार्च 2023

उपाध्यक्ष,उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, मजहर नईम नवाब न अवगत कराया कि उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून के द्वारा विगत तीन वर्षों से प्रदेश स्तर पर अल्पसंख्यकों को जागरूक करने हेतु ‘‘जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम’आयोजित किया जा रहा है। कार्य को सफल संचालन हेतु तीन वर्षों में विकासखण्डों में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की मांग की गयी, मेरे द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार, मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार एवं प्रमुख सचिव, अल्पसख्ंयक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन को विशेषकर जनपद ऊधमसिंहनगर के विकासखण्डों में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की तेैनाती जनहित में करने की मांग की गयी, जिस पर मा0 अल्पसख्ंयक कल्याण मंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के सुझाव को स्वीकार करते हुए सभी सहायक अल्पसख्ंयक कल्याण अधिकारियों को विकासखण्डों में तैनात करने के तत्काल निर्देश दिये।

शासन/निदेशालय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा भगवती प्रसाद, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व कु0 निधि रावत, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को जनपद ऊधमसिंहनगर के विकासखण्डों में तैनात के आदेश निर्गत कर दिये गये है। स्थानान्तरित कार्मिकों के पास निदेशालय में कार्यालय के अन्य कार्य सौंपे गए है, जबकि सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का काम फील्ड में जाकर अल्पसख्ंयकों की समस्याओं का समाधान करना होता है, जैसे कि अन्य सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कर रहे है। मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जी के मा0 आयोग के सुझाव को स्वीकार करने पर मा0 आयोग धन्यवाद ज्ञापित करता है।

उन्होनेें अवगत कराया कि जनपद ऊधमसिंहनगर में सात विकासखण्ड के सापेक्ष 01 ही सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तैनात थे, अब 03 सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हो जायेगें। अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को अधिक लाभ प्राप्त होगा।

Related post

error: Content is protected !!