मेयर सौरभ थपलियाल ने कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया।

मेयर सौरभ थपलियाल ने कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया।
(भारत स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेसडर देवेन्द्र मोंटी उपस्थित रहे)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 जुलाई 2025
आज उत्तराखंड के एक मात्र कूड़ा निस्तारण प्लांट जो वार्ड 97 हरावाला में 2020 से स्थापित में भारत स्वच्छता मिशन के ब्रांड एम्बेसडर देवेन्द्र मोंटी ने माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी को आमंत्रित करके उनसे निरीक्षण करवाया।
माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी ने इस प्लांट को जिसमें लगभग 80 टन कूड़े का निस्तारण होता है को और वार्डो में भी स्थापित करने का आश्वासन दिया है।
इस प्लांट में लगभग दो वार्डो जिसमें 3000 घरों का कूड़ा आता है से 40 लोगों को रोजगार भी मिला है और इससे खाद बना कर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सकता है।
माननीय मेयर श्री सौरभ थपलियाल जी ने आश्वासन दिया कि प्लांट में बनने वाली खाद को निगम के द्वारा रियायती दरों पर दून वासियों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस मौके पर वेस्ट वॉरियर्स के श्री नवीन सदाना जी के साथ प्लांट के सभी मित्र मौजूद रहे