मेयर हेमलता नेगी ने कोटद्वार नगर निगम के खाली पदों को भरने के लिए कहा।
मेयर हेमलता नेगी ने कोटद्वार नगर निगम के खाली पदों को भरने के लिए कहा।
( मुख्यमंत्री को पत्र भेजा)
उत्तराखंड (कोटद्वार) वीरवार, 26 अगस्त, 2021
नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने नगर निगम में विभिन्न रिक्त पदों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शीघ्र नियुक्ति करने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री को पत्र प्रेषित किया है। कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बिना नगर निगम की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना कठिन हो रहा है।
महापौर हेमलता नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि वर्तमान में कोटद्वार के नगर निगम बन जाने के बाद से नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है, कर्मचारियों की कमी से जहां एक ओर स्वच्छ भारत मिशन योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वहीं निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बनाये रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में नगर निगम में एक अधिशासी अभियंता, एक लेखाकार, एक जोनल सफाई अधिकारी, चार सफाई निरीक्षक, एक लेखाधिकारी, दो सहायक लेखाकार, दो मुख्य सफाई निरीक्षक सहित अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की सख्त जरूरत है.
महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि उक्त पदों पर रिक्तियों के चलते नगर निगम का कार्य सुचारू रूप से संचालित करना बहुत ही कठिन हो रहा है, अभियंताओं के अभाव में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप कार्य योजना नहीं बन पा रही है, सफाई कर्मचारियों के अभाव में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान का मिशन पूरा करना भी संभव नहीं हो रहा है; उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त रिक्ति पदों पर शीघ्र नियुक्ति कर नगर निगम कोटद्वार को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग की अपील करते हुए सहयोग देने की मांग की है।