Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

उत्तराखंड में आशा वर्कर्स को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के शासनादेश जारी किया। 

 उत्तराखंड में आशा वर्कर्स को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के शासनादेश जारी किया। 
Spread the love

उत्तराखंड में आशा वर्कर्स को दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के शासनादेश जारी किया। 

(मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रोत्साहन राशि देने घोषणा की थी) 

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 1 सितंबर 2021

उत्तराखंड में आशा वर्कर्स को पांच माह तक दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के शासनादेश जारी कर दिए गए हैं। इसे लेकर हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कोरोनाकाल में आशाओं ने बढ़चढ़कर सेवा कार्य किया। उत्तराखंड शासन के सचिव अमित नेगी की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग-4 (घोषणा अनुभाग), उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 610 / XXXV-4घो0/2021, दिनांक 09 अगस्त, 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 26 जुलाई, 2021 को जनपद देहरादून में की गयी निम्नलिखित राज्य स्तरीय घोषणा का क्रियान्वयन हेतु तत्काल अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित कर वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

“घोषणा संख्या 368 / 2021 आशा वर्कर इत्यादि को रू० 2000.00 (रू० दो हजार) की प्रोत्साहन राशि 05 माह हेतु दी जायेगी।” इस सम्बन्ध में सम्यक विचारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि माननीय मुख्यमंत्री 2 घोषणा संख्या – 368 / 2021 की पूर्ति हेतु राज्य में कार्यरत समस्त आशा कार्यकत्रियों तथा आशा फैसिलिटेटर को रू0 2000.00 (रू० दो हजार की प्रोत्साहन राशि पांच माह प्रदान किये जानेकी सहमति प्रदान की जाती है। उक्त हेतु आवश्यक धनराशि का वहन / व्यय विभागीय बजट के अन्तर्गत आशा योजना / कार्यक्रम में प्रावधानित धनराशि अथवा आकस्मिकता निधि के माध्यम से महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्वतन पर रखी गयी धनराशि से किया जायेगा। 4 यह आदेश वित्त विभाग के शासनादेश संख्या 64 (म0 ) / XXVII(3)/2020-21 दिनांक 27 अगस्त 2021 में प्राप्त उनकी सहमति से निर्गत किये जा रहे हैं।

 

Related post

error: Content is protected !!