महानगर बीजेपी ने करनपुर मण्डल द्वारा गाँव चलो अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया।
महानगर बीजेपी ने करनपुर मण्डल द्वारा गाँव चलो अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया।
(मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा ने अपने मण्डल अध्यक्ष के पूरे एक वर्ष के कार्यकाल का पूरा वृत्त रखा)
उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 04 फरवरी 2024
आज बीजेपी महानगर देहरादून के महानगर कार्यालय में करनपुर मण्डल द्वारा बीजेपी के गाँव चलो अभियान को लेकर कार्यशाला आयोजित की। मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा द्वारा आपने मण्डल अध्यक्ष के पूरे एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर पूरा वृत्त रखा उन्होंने बातया की ना केवल राजनितिक अपितु समाजिक व पर्यावरण को लेकर भी लगातार कार्य किया।
लगातार सम्पर्क अभियान चला कर सक्रिय भागेदारी निभाई। वही बताया की दीवार लेखन कार्य भी लगातार जारी है वही दिसंबर 26 में वीर बाल दिवस भी मनाया गया व करनपुर मण्डल में कुल 31बड़े अभियान चलाये गये।
विधानसभा विस्तारक दिनेश कोठियाल जी का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा की विस्तारक का कार्य है की वहां के कार्यकर्ताओ को रिचार्ज कर उनसे संपर्क कर पार्टी की विचारधारा को घर घर तक लाना ही उनका प्रमुख कार्य है ।
उमा नरेश तिवारी ने सम्बोधित करते हुऐ कहा की करनपुर मण्डल व जीएमएस मण्डल मन की बात में प्रथम स्थान पर रहा। वही राजपुर विधायक खजान दास ने कहा की चलो बूथ की ओर व गाँव की और अति महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें सभी कार्यकर्ताओ को आपनी जिम्मेदारी निभाना हर कार्यकर्त्ता का जिम्मा है की वह पहले से अधिक लगभग 5 लाख वोटों के अंतर से नया इतिहास रचना है ना केवल लोक सभा अपितु नगर निगम के चुनावों में इतिहासिक जीत सुनिश्चित करना है ।
आज बीजेपी में 17करोड़ से अधिक कार्यकर्त्ता है। महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अगरवाल ने कहा की संगठन के कार्यों को सर्वोच्चता से करना ही कुशल कार्यकर्त्ता की पहचान होती है की वह देहरादून की कैंट विधानसभा प्रथम स्थान में व राजपुर विधानसभा मन की बात कार्यक्रम में दूसरे स्थान पर रहा। वही आगामी अभियानों में पूरे मनोयोग से जुड़ना ही कार्यकर्तो की प्रथमिकता होनी चाहिए वही टिहरी लोक सभा प्रभारी विनय रुहेला ने कहाँ की गाँव चलो अभियान में जा कर ट्रिपल पहिए की सरकार ने आज भारत की प्रशांसा आज पूरे विश्व में गुंजायमान हो रही है इससे पहले का काल सिर्फ घोटालो का काल था परन्तु अब सिर्फ विकसित भारत अभियान की बात होती है गरीब कल्याण की बात होती है सम्मान नागरिक सहिता व महिला कल्याण लखपति दीदी व प्रधानमंत्री जन कल्याण द्वारा गरीबों को तत्काल इलाज मिल रहा है जन धन खातों से हर वंचित को जोड़ने का कार्य किया है व समाज के हर वंचित को योजनाओं से जौड़ा है।
इस अवसर पर सौरभ शर्मा, मण्डल महामंत्री उमा नरेश तिवारी, मीडिया प्रभारी हरीश नारंग ,सतीश कपूर ,सौरव डोभाल, कुलदीप सिंह ललकार, सचिन सोंधी, अरुण शाह ,विजय थापा, सुनील राणा ,हरदीप गढ़वाली, सतीश, आज़ाद, राम गोपाल शुक्ला , लक्ष्मी आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।