Breaking News

मुख्य बाजार त्यूनी में  02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस सिलेण्डर लगी आग।

 मुख्य बाजार त्यूनी में  02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस सिलेण्डर लगी आग।
Spread the love

मुख्य बाजार त्यूनी में  02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस सिलेण्डर लगी आग।

(04 बच्चों की मौके पर मृत्यु)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 07 अप्रैल 2023

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने रात घटना स्थल मुख्य बाजार त्यूनी में पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी घटना की सूचना प्राप्त होते ही लगातार दूरभाष के माध्यम से रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेती रहीं। देर रात में घटना स्थल पर पंहुची। दुर्घटना स्थल पर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू जारी है।

मुख्य बाजार त्यूनी, तहसील त्यूनी में 6 अप्रैल 2023 को लगभग सांय 04 बजे 02 मंजिला आवसीय भवन में रसोई गैस लीक होने से आग लगने एवं सिलेण्डर फटने के कारण घटना में 04 बच्चों की मृत्यु हो गई।  घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एस०डी०आर०एफ० टीम मोरी (उत्तरकाशी) 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्यवाही की गयी । स्थानीय ग्रामीणों / निवासियों द्वारा भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया गया।

जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के जांच के आदेश दिए।

एस0डी0आर0एफ0 एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू पुनः प्रारम्भ हो गया है।

जिलाधिकारी सोनिका ने राजकीय चिकित्सालय त्यूनी पंहुचकर घायलों का हालचाल जाना तथा संबंधित चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने राजकीय चिकित्सालय त्यूनी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही दवाइयों के स्टॉक की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में उपचार कराने हेतु आए लोगों से भी बात की।

Related post

error: Content is protected !!