इंटरनेट में प्यार,फिर शादी, महिला को दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार। - Swastik Mail
Breaking News

इंटरनेट में प्यार,फिर शादी, महिला को दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार।

 इंटरनेट में प्यार,फिर शादी, महिला को दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार।
Spread the love

इंटरनेट में प्यार,फिर शादी, महिला को दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार।

(महिला के 8 और 6 साल के दो बच्चे भी हैं)

बिहार (समस्तीपुर) शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

बिहार के समस्तीपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है।एक विवाहित महिला का संपर्क इंटरनेट मीडिया फेसबुक के जरिए विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से हुआ था।फेसबुक के बाद मैसेंजर, व्हाट्सऐप और फोन कॉल के जरिए दोस्ती हुई।जब संपर्क धीरे-धीरे बढ़ा तो यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।इसके बाद युवक महिला को अपने साथ हरियाणा ले गया. वहां उसे 2 साल पत्नी की तरह रखा। कुछ दिन बाद वो उसे दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। पूर्णिया की रहने वाली 28 वर्षिय महिला जो कि शादीशुदा है. महिला के 8 और 6 साल के बच्चे हैं।

इसके बावजूद भी महिला को 30 साल के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया। दोनों ने एक दूसरे से साथ अपने फोन नंबर शेयर किए।इसके बाद से दोनों में व्हाट्सऐप और वीडियो कॉल के द्वारा बातचीत होने लगी और दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं।ये नजदीकियां प्यार में बदलीं और शादीशुदा और दो बच्चे की मां होने के बावजूद भविष्य की चिंता किए बिना फेसबुकिया आशिक के साथ भाग गई। शायद वह यह नहीं जानती थी कि वह फरेब और धोखा की शिकार हो रही है।प्यार के रंगीन सपने सजाकर महिला विभूतिपुर के युवक के साथ हरियाणा चली गई।वहां करनाल में उस युवक के साथ तकरीबन 2 साल पत्नी की तरह रही साथ मे शारीरिक संबंध भी बनाए। घरबार बच्चे छोड़कर भागी हुई महिला को उस फेसबुकिया आशिक के फरेब का उस वक्त पता चला, जब युवक ने उस महिला से अपने घर विभूतिपुर ले जाने के का कहकर उसे नई दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया।इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने फोन पर बताया कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related post

error: Content is protected !!