भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, पूजा, आरती का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।
भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, पूजा, आरती का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया।
(शहर में विभिन्न स्थानों पर रामभक्तों द्वारा शोभायात्रा निकालते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 22 जनवरी 2024
आज सांस्कृतिक उत्सव के अवसर पर परेड ग्राउण्ड सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, पूजा, आरती का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से भी किया गया। इस अवसर पर शहर में विभिन्न स्थानों पर रामभक्तों द्वारा शोभायात्रा निकालते हुए भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक उत्सव को भव्य स्वरूप देने हेतु समस्त शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया गया। साथ ही शहर, बाजारों को भव्यता से संवारते हुए प्रकाश से अलंकृत किया गया। 
इससे पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन के नेतृत्व में परेड ग्राउण्ड में दीपोउत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सवा लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किये गए तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिहं धामी सहित सासंदगण, विधायकगण एवं गणमान्यों एवं भारी संख्या जनमानस द्वारा दीप उत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दीप जलाए।