Breaking News

एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस माह भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को दिसंबर माह का पोस्टिक आहार वितरित किया।

 एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस माह भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को दिसंबर माह का पोस्टिक आहार वितरित किया।
Spread the love

एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस माह भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को दिसंबर माह का पोस्टिक आहार वितरित किया।

(20 रोगियो को राशन बाटा गया)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने हर माह की भांति इस माह भी टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को दिसंबर माह का पोस्टिक आहार वितरित किया।

एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट ने इस बार 20 रोगियो को राशन बाटा।

एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर ने बताया कि यह पौष्टिक आहार हमारी संस्था एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट हर माह टीबी रोगी एवं एमडीआर रोगियों को चिन्हित कर शहर के अलग अलग जगह पर उनके पास जाकर देती है।

हमारी संस्था एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट में अनुभवी परामर्शदाता द्वार रोगियों व उनके परिवार वालों को बीमारी, उसके उपचार व सावधानियों के विषय में जानकारी दी जाती है।

आज प्रेमनगर, केहरी, पालियो, मंडूवाला,मद्रासी कॉलोनी, रीठा मंडी में यह पौष्टिक आहार दिया गया।

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत यह पौष्टिक आहार दिया जा रहा है  ताकि कोई भी टीबी से ग्रस्त न हो।

हमारा लक्ष्य 2024 में उत्तराखंड को टीबी मुक्त करना है।

सभी ने पौष्टिक आहार ग्रहण कर खुशी जाहिर की और हमारी संस्था सभी राशन पाकर कुश हुआ प्रोजेक्ट का धन्यवाद दिया।

आज के इस पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव आईजीकर , श्री धीरेन्द्र, श्रीमती आइरिस ,श्री अनुज शर्मा, जोया खान व एग्नेश कुंज सोसाइटी होप प्रोजेक्ट संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!