कुटुंब परिवार संगठन ने हल्द्वानी में हुए दंगे की निंदा की।
कुटुंब परिवार संगठन ने हल्द्वानी में हुए दंगे की निंदा की।
(मृतकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना कर घायलो के शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की)
उत्तराखण्ड (देहरादून) शुक्रवार, 09 फ़रवरी 2024
आज कुटुंब परिवार संगठन द्वारा कल हल्द्वानी में हुऐ उपद्रव दंगे की निंदा करते हुऐ घटना में मृतकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना कर घायलो के शीघ्र अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाये कर उपद्रवियों की जिम्मेदारी जवाबदेही तय कर कानून के शिकंजे में ले कर तत्काल कार्यवाही कर शान्ति स्थापित करने की माँग की गई।
बैठक की अध्य्क्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहा कि कल उत्तराखंड जैसे शांत राज्य में अशांति फैलाने वालो को सरकार एवं प्रशासन तुरंत चिन्हित कर कानून के दायरे में लाये जिस प्रकार असभ्यता का परिचय दें कर तानाशाही की गई यह व्यहार सभ्य समाज में ना मंजूर है और ऐसा व्यव्हार कर मानवता को कलंकित करने वाले कभी राष्ट्र समाज व कुटुंब के कभी नहीं हो सकते है कल ना केवल इन दंगों की भेंट क़ीमती जीवन से आकरण कुछ लोग इन दंगों की भेंट चड़ गये वहीँ बहुतात में लोग घायल हुए है और जन संपत्ति का नुकसान भी हुआ है जिसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय माहमंत्री अमित वर्मा राष्ट्रीय सचिव राहुल सोनकर, राष्ट्रीय महामंत्री राकेश शर्मा,राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख गोपाल रुहेला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश भट्ट, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद गुप्ता,उत्तराखंड अध्यक्ष मनीष रुहेला, महामंत्री कुलदीप सिंह ललकार,सचिव मनीष उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता,चन्दर मोहन अरोड़ा, मंत्री विनोद ध्यानी,मनोज धीमान,सोनू चौहान,महानगर अध्यक्ष दीपक धीमान, महामंत्री शिवम भट्ट,सचिव अजय,मंत्री नरेंद्र प्रदेश सरक्षक अरविन्द मल्होत्रा, प्रदेश सह प्रभारी विनोद बिष्ट व राष्ट्रीय जन संपर्क प्रमुख लक्ष्मी पाल व जगदीश पोखरियाल आदि उपस्थित रहे ।