Breaking News

कुमाऊं पुलिस ने ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेले जाने तथा शराब परोसी जाने का किया पर्दाफाश।

 कुमाऊं पुलिस ने ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेले जाने तथा शराब परोसी जाने का किया पर्दाफाश।
Spread the love

कुमाऊं पुलिस ने ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेले जाने तथा शराब परोसी जाने का किया पर्दाफाश।

(21 युवक व 12 युवतियां गिरफ्तार सहित 4 लाख की नगदी की बरामद)

उत्तराखंड (हल्द्वानी) मंगलवार, 26 सितंबर 2023

नैनीताल जनपद की कमान संभालने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा एक्शन में है। एसएसपी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की अवैध गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने ज्योलीकोट डोलमार के पास एक होटल में छापा मारा। जहां अवैध रुप से कसीनो व जुअे का खेल चल रहा था। पुलिस ने मौके से 21 युवकों व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

एसएसपी पी.एम मीणा ने बताया कि पुलिस को ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेले जाने तथा शराब परोसी जाने की सूचना मिली थी। एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन पर तल्लीताल थाना, ज्योलीकोट चौकी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा होटल रिवर व्यू में छापेमारी की गई।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस जब होटल में पहुंची तो वहां होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआं खेला जा रहा था और जिन्हे होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो, जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा गया तो देने में असमर्थ रहे।

पुलिस आते देख जुआ, कसीनो खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।

मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओं को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया। सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में धारा- ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी मीणा ने बताया कि होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

पुलिस ने होटल से जुआ की फड़ से कुल 4 लाख रुपये बरामद किए है। जुआ खेल रहे लोगों की जामा तलाशी से कुल 1 लाख, 68 हजार 90 रुपये बरामद हुए है। इसके अलावा मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स बरामद हुए है। तास की 8 गड्डी, 11 सिगरेट की डिब्बी व 2 लाईटर, अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब भी बरामद हुए है। पुलिस ने मौके पर 4 वाहन सीज किए है।

Related post

error: Content is protected !!